जैन सोशल वेलफ़ेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित फ्री वेक्सिनेशन केम्प

Live aap news: सिलीगुड़ी। जैन सोशल वेलफ़ेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित फ्री वेक्सिनेशन केम्प सिलीगुडी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से, स्वास्थ जांच, डॉक्टर सेवाये ड्रा पीके, बांठिया, डेंटिस्ट ड्रा, प्रेरणा जैन की सेवाये आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर ऐवमं आंख जांच की सेवाये लॉयन्स क्लब ऑफ सिलीगुडी नेत्रालय के द्वारा आयोजन बागाजतीन पार्क, डाबग्राम प्राईमरी स्कूल आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष बच्छराज बोथरा द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ शुभारंभ किया गया, स्वागत अभिनंदन अणुव्रत समिति की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पादेवी चिंडालिया द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि सिलीगुडी म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के सदस्य श्री देवप्रिय सेनगुप्ता ,अतिथि समाजसेवी श्री संजय शर्मा तथा वार्ड के अनेको सम्मानिय अतिथियों एवं डाबग्राम-2 प्राईमरी स्कूल के

अध्यापक श्री राहुल जी तथा टीम का पूर्ण सहयोग मिला । आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर के मेनिजिंग चेयरमैन श्री राकेश सुराणां एवं संयोजक श्री महेंद्र जी गोलछा,श्री मनीष बोथरा ,सह संयोजक श्री विनयश्री मालू, श्री देवन्द्र लुणावत के कुशल नेतृत्व में विशेष गरिमामय उपस्तिथि जैन स्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट के मंत्री श्री मेघराज सेठीया, तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री श्री अजय जी बरमेचा, सह मंत्री श्री शांति प्रकाश बाफना,अणुव्रत समिति के मंत्री श्रीमती जुली सिरोहिया, अभिभावक श्री जुगराज चिंडालिया के साथ श्री नवीन सिंह एवं श्री कुंदन सिंह जी के कुशल प्रयास के चलते प्रथम डोज 170 तथा द्वितीय डोज 279 वेक्सिनेशन हुआ । नेत्र जांच 130 लोगो का,दांत के लगभग 50, डॉक्टर के लगभग 80 रोगियों तथा 140 लोगो का स्वास्थ्य जांच हुआ । अनेको लोगो के अर्थ सहयोग से खिचड़ी वितरण एवं मास्क ऐवमं सेनिटाइजर का वितरण किया गया । संगठन मंत्री श्री अरविंद जी लूणिया द्वारा सभी संस्थाओ, मीडिया एवं पूरी टीम के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुवे आगे भी सहयोग की मंगल कामना की गई ।