No Comments

एसएसबी 19 वी वाहिनी में दो दिवसीय दौरे पर अमित कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया

खोरीबाड़ी। एसएसबी 19 वी वाहिनी में दो दिवसीय दौरे पर आए उप महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय , रानीडांगा अमित कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम समवाय सुखानी, आमबारी का दौरा किया एवं सीमा पर चल रहे तमाम गतिविधियो का जानकारी ली और जवान व अधिकारी को सतर्क रहने का आदेश दिया | उन्होने ग्रामीणो और नेपाल पुलिस के साथ बैठक कर बताया एस एस बी सीमा की निगेहबानी व सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो के विकास और रक्षा के लिए संकलिप्त है । उप महानिरीक्षक अमित कुमार ने सीमा चौकी को सीमा की सुरक्षा लेकर तमाम दिशा निर्देश दिये । तत्पश्चात उप महानिरीक्षक को वाहिनी मुख्यालय में जवानो द्वारा सैनिक सलामी दिया गया । वाहिनी मुख्यालय में भी जवानो के साथ बैठक की जिसमे जवानो को भी जरूरी दिशा निर्देश दिये । वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया । इस दौरान एसएसबी 19 वी वाहिनी कमांडेट (चिकित्सा ) चन्द्र कुमार दास, कार्यवाहक कमांडेट जय प्रकाश, उप कमांडेट नवीन कुमार राय तथा रविकांत दिवेदी सहित जवान उपस्थित थे ।